प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरा चरण के लिए नामांकन पर्चा भरने का काम तेज हो गया है। भारी संख्या में लोग अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पर्चा भर रहे हैं।
पंचायत चुनाव को लेकर 28 अप्रैल को जिला परिषद सदस्य के लिए विष्णुगढ़ प्रखंड से समाजसेवी राजेंद्र मंडल ने हजारीबाग में पर्चा दाखिला करवाया। नामांकन के बाद जिप उम्मीदवार राजेंद्र मंडल ने कहा कि सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए चुनाव में जिला परिषद के रूप में नामांकन करवाया हूँ।
साथ ही कहा कि हमारे पंचायत से 15 से 20 किलोमीटर की दूरी में उच्च विद्यालय है, जिससे बच्चों को पढ़ने लिखने में काफी असुविधा होती है। खासकर सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मंडल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मेरा पहला प्रथमिकता शिक्षा, गांव ग्राम की चौमुखी विकास, किसान, विधवा, गरीब, असहाय रहिवासियों को सेवा प्रदान करना होगा। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली आदि समुचित व्यवस्था गरीब, किसान, जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।
साथ ही कहा कि पूर्व में जिला परिषद जीत के बाद अपने 5 साल के कार्यकाल में हजारीबाग में रहे। हमारे गांव पंचायत गए नही। गांव के प्रति मूल सोच रखे नहीं।
चुनाव मैदान में उतरने के लिए मेरा एक ही मुद्दा है, अपने प्रखंड, गांव, पंचायत का विकास करना। नामांकन के अवसर पर राजेंद्र मंडल के समर्थन में काफी संख्या में शुभचिंतक, ग्रामीण रहिवासी शामिल हुए।
264 total views, 1 views today