पूर्व सांसद के अंगरक्षक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो निवासी समाजसेवी सह शांति श्याम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने 15 फरवरी को नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाक़ात किया।
मंत्री से मुलाक़ात के दौरान समाजसेवी सिंह ने बेरमो कोयलांचल क्षेत्र मे बंद खदानो को चालू करने, कोयला उत्पादन बढ़ाने और स्थानीय रहिवासियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु अपील की। यहां समाजिक, राजनीतिक एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया।
एक अन्य जानकारी के अनुसार बीते 14 फरवरी की रात्रि में हटिया पटना एक्सप्रेस से गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के साथ उनके अंगरक्षक झारखंड पुलिस के जवान राजीव रंजन सिंह को पटना जाने के क्रम में एक गुमनाम पर्स मिला। जिसे लेकर आसपास पूछे जाने पर किसी के द्वारा अनभिज्ञता व्यक्त किये जाने पर सिंह ने पर्स को खोलकर देखा।
उन्होंने पाया कि उक्त पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ रुपए थे। आधार कार्ड पर अंकित नाम के अनुसार वह पर्स अजय कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति जो बिहार के नालंदा जिला के इस्लामपुर निवासी के रूप में जानकारी मिली। साथ ही पर्स में नंबर मिला जिस पर सिंह ने फोन कर उस व्यक्ति को पटना बुलाया और पर्स इमानदारी पूर्वक वापस कर दिया।
इस तरह आज के स्वार्थी युग में ईमानदारी बहुत कम ही देखने को मिलती है। इस ईमानदारी स्वरूप पर्स को वापस करने के लिए उस व्यक्ति ने सिंह को साधुवाद दिया और आभार व्यक्त किया।
120 total views, 1 views today