कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन में वाटर प्युरीफ़ायर एवं वाटर फ़िल्टर उपलब्ध कराया
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो निवासी एवं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह बेरमों के विभिन्न विद्यालयों तथा जरूरतमंद छात्रों के घरों तक जाकर शिक्षण कार्य में हो रहे परेशानियों को दूर करने में लगे हैं।
इसी क्रम में सिंह ने 29 मार्च को बोकारो जिला के हद में बेरमों के आर्थिक रूप से कमजोर कई विद्यार्थियों से उनके घर पर मुलाक़ात किया एवं उनकी समस्या का समाधान किया।
इस दौरान उन्होंने फुसरो नगर परिषद श्रेत्र के कल्याणी और ढोरी बस्ती के मधुकनारी के अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर फुसरो एवं बीडीए कॉलेज पिछरी के विद्यार्थियों से मुलाक़ात किया। यहां सिंह ने उन छात्रों का सालाना फ़ीस और शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया। साथ हीं उन्हें आगे भी मदद करने का भरोसा दिया।
इससे पहले सिंह ने कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में छात्राओं को शुद्ध एवं ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए 1 लाख 50 हज़ार रूपए की लागत का वाटर प्युरीफ़ायर एवं वाटर फ़िल्टर अपने निजी मद से उपलब्ध कराया। ज्ञात हो कि प्रकाश कुमार सिंह गैर सरकारी संगठन शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं।
217 total views, 1 views today