विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में अति उग्रवाद क्षेत्र के झुमड़ा व कुंदा में जरुरतमंदो के बीच मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी कौशल्या देवी ने किया। ज्ञात हो कि क्षेत्र में कुल 35 सौ मच्छरदानी का वितरण किया जाना है।
गोमियां प्रखंड के हद में पचमो पंचायत सचिवालय एवं झुमरा पहाड़ में 23 दिसंबर को गोमियां स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हेलन बारला के निर्देश पर मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी कौशल्या देवी ने किया। वे स्थानीय विधायक प्रतिनिधि के भी हैं। इस दौरान समाजसेवी ने कहा कि आज जितने भी बीमारी फैलते हैं उसका सबसे बड़ा कारण मच्छर ही रहता हैं। इसलिए रहिवासी इसका उपयोग जरूर करें और अपने आप को मच्छरों से फैलने वाली बीमारी से दूर रखें।
मौके पर आजसू ओबीसी बोकारो जिलाध्यक्ष रामविलास महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, पूर्व मुखिया तेज नारायण महतो, पंचायत समिति सदस्य कंचन महतो, मनोज कुमार राम, भीखा लाल महतो, टुकामणी महतो, बालेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।
527 total views, 2 views today