एस. पी. सक्सेना/बोकारो। क्षेत्र की समाजसेविका सुनीता सिंह ने 18 फरवरी को बोकारो जिला के हद में कथारा में ब्रांड फैक्ट्री नामक दुकान का विधिवत फीता काटकर उद्घघाटन की। मौके पर कई गणमान्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समीप एक निजी मार्केट में ब्रांड फैक्ट्री नामक दुकान का उद्घघाटन समाजसेविका ने किया।
उद्घघाटन के अवसर पर समाजसेविका सुनीता सिंह ने कहा कि कथारा तथा आसपास के बाजारों में खेल कूद सामग्री की दुकान नहीं होने के कारण युवाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा था। यहां यह दुकान स्थापित होने से अब रहिवासियों खासकर आसपास के युवाओं को काफी सहूलियत होगी।
उद्घाटन के अवसर पर दुकान के संचालक अनमोल सिंह ने बताया कि ब्रांड फैक्ट्री दुकान को खोलने का उनका उद्देश्य खेल के प्रति रूचि रखनेवाले युवाओं को उचित मूल्य पर खेल सामग्री उपलब्ध कराना रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त दुकान में सभी तरह की खेल सामग्री उपलब्ध है।
मौके पर उपरोक्त के अलावा जनशक्ति परिषद पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह, धनंजय सिंह, सारिक, यूनुस, मंदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, छोटे सिंह, सुधा सिंह, के. ललिता राव आदि उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today