जेएसडब्ल्यू सीमेंट कम्पनी की फुसरो में खुला पहली प्रतिष्ठान
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो नया रोड स्थित ए बी सिंह पेट्रोल पंप (AB Singh petrol Pump) के समीप 20 अक्टूबर को शिव शक्ति ट्रेड्स का उद्घघाटन समाजसेवी सह क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रमोद कुमार अग्रवाल व कम्पनी के सेल्समैन अमरनाथ सिंह ने फीता काटकर किया। यहां पुजारी संतोष दीक्षित ने नेमीचंद गोयल व शारदा गोयल से विधिवत पूजन कराया।
इस अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक नेमीचंद गोयल व मनोज गोयल ने कहा कि यहां जेएसडब्ल्यू (JSW) सीमेंट कम्पनी की उच्च क्वालिटी की सीमेंट थोक व खुदरा बिक्री किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरमो में इस कम्पनी की यह पहली प्रतिष्ठान है। साथ में कम्पनी की छड़ एस्बेस्टस सीट उचित मूल्य में उपलब्ध है।
मौके पर युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, भाजपा नेता भाई प्रमोद कुमार व दिनेश सिंह, समाजसेवी महारुद्र नारायण सिंह, सुरेश बंसल, मुरारी लाल बधालका, केतन गोयल, अरविंद सिंह, विजय गोयल, अमित रंजन सिंह, रिसाव गोयल, अंकित गोयल आदि मौजूद थे।
254 total views, 1 views today