एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो न्यू रोड मे 13 मार्च को समाजसेवी मुरलीधर गुप्ता ने ऑटो वर्ल्ड पार्ट्स दुकान का उद्घघाटन फीता काटकर किया।
इस अवसर पर पुजारी रजनीकांत पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण से विधिवत पूजा अर्चना कराया। मौके पर दुकान के प्रोपराइटर प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यहां टू व्हीलर (बाइक) का सामान मिलता है।
उन्होंने कहकर बाइक बिगड़ जाने पर यहां के बाईक मालिकों को दूर से सामान लाना पड़ता था। अब यहां दुकान खुल जाने की वजह से उनका समय बचेगा। उन्होंने बताया कि यहां टू व्हीलर संबंधित सभी पार्ट्स अच्छी क्वालिटी की उपलब्ध है। कहा कि सभी पार्ट्स उचित दाम पर उपलब्ध है।
मौके पर फुसरो नप चैयरमैन राकेश कुमार सिंह, मैनेजर बी पी साहू, इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह व अनील सिंह, श्रमिक नेता अरुण सिंह, कृष्णा गुप्ता, नवल किशोर सिंह, मनोज सिंह, रोशन सिंह अरुणजय सिंह, विक्की मिश्रा, मुकेश चौरसिया, चंदन चौहान, नरेश महतो, मोनू सिंह, बिट्टू पांडेय, अरूण सिह, भोलू खान, अनिल कुमार रजवार, कृष्ण कुमार, अभय कुमार सिंह, पिंटू सिंह, अनिल गुप्ता आदि गणमान्य उपस्थित थे।
174 total views, 1 views today