राधेश्याम गौशाला आयोजन स्थल में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री रही शामिल
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें किस्त के सीधे प्रसारण को देखने, सुनने के लिए 30 अप्रैल को रविद्र उषा सिंह चेरिटेबल फाउण्डेशन सह राधेश्याम गौशाला के संचालिका डॉ उषा सिंह की ओर से आकर्षक व्यवस्था किया गया था।
पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित गौशाला परिसर में टीवी प्रसारण के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मंजुलता दुबे, वरीय महिला नेत्री बबीता वर्मा सिंह, अंगवाली मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार मिश्रा, डॉ उषा सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घघाटन किया।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ उषा ने आगंतुक दोनो अतिथियों को सम्मानित किया। निर्धारित समय 30 अप्रैल दिन के ग्यारह बजे से आधे घंटा तक बड़े स्क्रीन के एलडी सेट में उपस्थित सैंकड़ों महिला, पुरुष, युवक, युवतियां, बच्चे, बुजुर्ग आदि ने कार्यक्रम को सुना और मनन करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर डॉ उषा सिंह से उक्त आयोजन की क्या मंशा के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के उच्च विचारों एवं उनकी सोच से वे काफी प्रभावित हैं।इसलिए ऐसे सामाजिक कार्य करने में रुचि रखती हैं।
मौके पर स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, निमाई सिंह, राधेश्याम सिंह, लाल सिंह उर्फ लालबाबू, लक्ष्मण मिश्रा, गुप्तेश मिश्रा, पीतांबर मिश्रा, अमित मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, जवाहर शाह, रंजित कुमार, एम अग्रवाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
265 total views, 1 views today