प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। डॉ रविंद्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन की संस्थापिका सह फुसरो की चर्चित महिला चिकित्सक डॉ उषा सिंह 2 मई को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली पहुंची। यहां अंगवाली उत्तरी पंचायत के कमार टोला निवासी दर्शन कमार की पुत्री अनु कुमारी की शादी में शामिल हुई। उन्होंने उसे आशीर्वाद के साथ ही उपहार भी दिए।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ उषा सिंह ने युवती के परिजनों से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद भी की। मौके पर उनके साथ स्थानीय रहिवासी लक्ष्मण मिश्रा सहित वार्ड सदस्य रॉकी कमार आदि शामिल थे। ज्ञात हो कि उक्त निरीह युवती की शादी में होनेवाले खर्च को वहन करने में युवती के परिजन असमर्थ थे। समाजसेवी डॉ सिंह द्वारा दिए गये आर्थिक मदद के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
436 total views, 1 views today