समाजिक कार्यकर्ता ने मेडिकल कीट मास्क का किया वितरण

अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। दिल में जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो लाख परेशानियों के बावजूद उसे पुरा करने से दुनियां की कोई ताकत नहीं रोक सकता है। कुछ इसी प्रकार के जज्बातों से लबरेज हैं सामाजिक कार्यकर्ता छोटन प्रसाद छात्र (Chhotan prasad student)।
बताया जाता है कि गिरिडीह जिले के हद में बगोदर प्रखंड (Bagodar block) के सुदुर ग्रामीण आदिवासी बहुल क्षेत्र अडवारा पंचायत के विभिन्न टोले मुहले में इन दिनों काफी संख्या में लोग सर्दी खाँसी बुखार से पीडित हैं। आर्थिक संकट के कारण कुछ परिवार अपना इलाज भी नहीं करवा पा रहें है। वहीं कुछ सक्षम परिवार अपना इलाज करवाकर स्वस्थ भी हो रहें हैं। दो दिन पुर्व इसी गाँव में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई थी। जिसे देखते हुए समाजिक कार्यक्रता छोटन प्रसाद छात्र ने पुरे गाँव का भ्रमण कर अस्वस्थ परिवार का आकड़ा एकत्रित कर सैकड़ो लोगों को मेडिकल कीट, मास्क, हैंडवास, साबुन का वितरण किया।
इस दौरान छोटन प्रसाद छात्र ने कहा की कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर चल रही है। ऐसी स्थिति में उनका गाँव भी अछुता नही रहा। गाँव के लोगों से अपील हैं की सरकार के गाइडलाइन को पालन करने को लेकर प्रेरित किया। वहीं स्वास्थ विभाग के सुझाव के अनुसार स्थानिय प्राथमिक उपचार के अनुभवी साथी धीरेन्द्र सिंह के देख रेख में मेडिकल कीट (हैंडवास, साबुन, मास्क) का वितरण किया गया। जिसमें भुनेशवर कुमार, मनोज टुडू एवं प्रकाश कुमार महतो की अहम भूमिका रही है। उन्होने कहा कि इस आपदा काल में सेवा भाव के तहत लोगों को मदद करना चाहिए। मेडिकल कीट (मास्क, हैंडवास, साबुन) इन लोगों के बीच वितरण किया गया, जिसमें दिनेश मुर्मू, राजू सिह, सिल्टू सिंह, जिवलाल हेम्ब्रम, तालो मांझी, सुनीता हेम्ब्रम, हरिलाल मरांडी, मसो पुन्डे, मसो बडकी किस्कु, गणेस महतो, जिवाधन महतो, फागु महतो, बैजु महतो, सुखदेव महतो, प्रयाग साव, पैरू साव, पिंटू साव, राजेश साव, किरनी देवी, मसोमत पार्वती, मसोमत एतवारीया आदि सैकडों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।

 294 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *