विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में साड़म पूर्वी पंचायत इस्लाम टोला में समाजसेवी ने जरूरतमंदों के बीच एक सौ कंबल का वितरण किया। वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनवर आलम मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार साड़म पूर्वी पंचायत के इस्लाम टोला में स्थानीय मुखिया अनारकली की मौजूदगी में समाजसेवी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनवर आलम ने 29 दिसंबर को एक सौ कंबल का वितरण किया। यहां उपस्थित जरूरतमंदों को संबोधित करते हुए अनवर आलम ने कहा कि जहां कहीं भी उनकी जरूरत होगी, वे उनकी सेवा के लिए हमेशा मौजूद रहेगें।
उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य यही नहीं रुकेगा, आगे जहां कहीं भी जरूरतमंद मिलेंगे वहां इस कड़कड़ाती ठंड में कंबल का वितरण करेंगे। उनका उद्देश्य कोई राजनीति करना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा करना है। यह सेवा का कार्य करते रहेंगे।
मौके पर उपरोक्त के अलावा समाजसेवी एहसनुल अंसारी, कांग्रेस जिला महा सचिव राम किशुन रविदास, गोमियां प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष वारिस आलम, वार्ड सदस्य मिथुन रवानी, साहिल अंसारी, अमित कुमार सहित कई गणमान्य एवं जरूरतमंद महिला- पुरुष आदि मौजूद थे।
307 total views, 1 views today