प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के सीमांकन पर स्थित हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार केन्दुवाडिह कर्माटांड में 2 नवंबर को बढते ठंड को देखते हुए समाज सेवी डॉ छोटेलाल महतो व निर्मला देवी ने क्षेत्र की विधवा, गरीब, असहाय, दिव्यांग जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर लगभग 40 जरुरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर समाज सेवी डॉ छोटेलाल महतो ने कहा कि पुरे झारखंड प्रदेश में बहुत तेजी से ठंड बढ़ रही है, जिससे हम सबो को ठंड से बचे रहने के लिए कंबल एवं मोटे वस्त्र की आवश्यकता होती है।
आप सभी उक्त कंबल का उपयोग कर ठंड से बचें। उन्होंने कहा कि हमारी सेवा की जब भी जरूरत होगी मैं आप सबों के बीच हर समस्या के समाधान के लिए आपलोगों के बीच रहने का काम करूंगा।
ग्रामीणों ने समाजसेवी का आभार वयक्त करते हुए उनके योगदानों की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी किशुन महतो, गोविंद महतो, जगदीश महतो, सुकर महतो, चरक महतो, अनिता कुमारी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, पृमिला देवी आदि उपस्थित थे।
270 total views, 1 views today