ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) के अधिवक्ता सह समाजसेवी आलोक रंजन (Alok Ranjan) के द्वारा 19 एवं 20 जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में घरवाटांड पंचायत के घटवार टोला में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह आदि जिला के खासकर जंगल क्षेत्र में लगातार ठंड में वृद्धि होने से गरीब और असहाय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखकर अधिवक्ता व् समाजसेवक रंजन के द्वारा लगभग 30 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। कंबल वितरण के क्रम में दीपक यादव, कनक कुमार सिन्हा, अजीत कुमार पांडेय, टुनटुन कुमार, चुन्नू पांडेय आदि गणमान्य जन मौजूद थे।
357 total views, 1 views today