ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट (Tenu ghat) के अधिवक्ता सह समाज सेवी आलोक रंजन (Alok Ranjan) के द्वारा बीते 30 दिसंबर को पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अरजूवा पंचायत के लावागढ़ा में गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए।
उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवक आलोक रंजन ने बताया कि यहां लगभग 20 जरुरतमंद असहाय रहिवासियों के बीच कंबल बांटा गया। समाजसेवक के अनुसार कंबल वितरण में उनके आलावा चुन्नू पांडेय, अंतु पांडेय, सोनू पांडेय, गोपालजी विश्वनाथन, हाजी हुसैन, छोटू झा, टुनटुन कुमार, दिलीप कुमार, शैलेश यादव आदि का अहम योगदान रहा है।
292 total views, 2 views today