गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। समाज सेवा को अपना जीवन समर्पित करने बाले समाजसेवी गौरव राय ने अपनी माता स्वर्गीय आशा सिन्हा की पुण्य तिथि के अवसर पर 21 सितंबर को अपने पटना स्थित आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम मे समाज के ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं को 10 नई साइकिल प्रदान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार जीवेश मिश्रा, अति विशिष्ट अतिथि युवा नेता अभिमन्यु यादव, लेखिका प्रीति प्रिया, लेखक रत्नेश्वर, डॉक्टर रत्नेश चौधरी, डॉ उज्ज्वल, रंजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार, प्रभात कुमार, गोपाल विद्यार्थी, कुमार पद्माकर, रिपुराज, संजय सहाय, प्रवीण शेखर, संजय कुमार, नीरज, अनंत अरोड़ा, रुचि अरोड़ा, राजेश बजाज, मुकेश हिसारिया, कुश कुमार, डॉ विकास, अजय कुमार सिंह, प्रेरणा विजय सहित अन्य गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिति रही।
पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवी गौरव राय और उनकी पत्नी अरुणा भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और मिथलांचल का पाग दे कर किया। इस अवसर पर अजीत कुमार बबलू, डॉ रत्नेश चौधरी, प्रीति प्रिया, प्रभात कुमार और उत्तम कुमार को समाज में अच्छे कार्य करने के लिये उन्हें सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस कार्य की सराहना की।
इस खास मौके पर अभिमन्यु यादव ने बताया कि इस कार्य से समाज के ज़रूरतमंदों की सीधे मदद होती है। उत्तम कुमार ने पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा और अभिमन्यु यादव को संविधान की पुस्तक भेंट किया।गौरव और उनकी पत्नी अरुणा भारद्वाज ने आगन्तुक सभी मेहमानों को साधुवाद दिया।
पुण्यतिथि कार्यक्रम के पश्चात समाजसेवी गौरव राय ने बताया कि उनके द्वारा आज तक दो सौ साइकिल, 65 सिलाई मशीन ज़रूरतमंदों को दिया जा चुका है। अभी तक 125 विद्यालयों और कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेण्डिंग मशीन बिहार के भिन्न भिन्न जगहों पर लगवा चुके हैं।
421 total views, 1 views today