प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो बैंक मोड़ स्थित क्लीनिक (Clinic) में 9 अगस्त को समाजसेवी सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बी के पांडेय की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि 16वीं लोकसभा सांसद रबींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि जो घर -परिवार का त्याग करते हुए दूसरे के लिए अपना जीवन समर्पित करता है, उसी का इतिहास बनता है।
श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, भाजपा के वरीय नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह और मिथिलेश शर्मा ने कहा कि उनको याद कर प्रेरणा लेना ही सच्ची श्रंद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा फुसरो नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद कुमार सिंह और संचालन हरि महतो ने किया।
मौके पर प्रसिद्ध व्यवसायी जगदीश सिंह चुड़ासमा, विजय नारायण सिंह, शत्रुघन सिंह, जनार्दन सिंह के अलावा डॉ. के एपी सिंह, कैलाश केशरी, चिंतामणी महतो, घनश्याम महतो, मोहन महतो, खुबलाल महतो, आर एन द्ववेदी, शिव शंकर सिंह, बैजनाथ सिंह, हाजी अब्दूल मजीद, शमीम, शाबीर, इशराफिल, अमीन, कमरुल होदा, संतोष कुमार, सत्येंद्र, उत्तम महतो आदि मौजुद थे।
252 total views, 1 views today