समाजसेवी सह भामसं प्रखंड अध्यक्ष ने 14वीं बार किया रक्तदान

विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। कहावत है रक्तदान महादान। इसे चरितार्थ करने में लगे हैं समाजसेवी सह भारतीय मजदूर संघ के विष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राम। उन्होंने 14वीं बार रक्तदान कर एक महिला को बचाने में सहायक बने।

जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ निवासी मालती देवी को ब्लड कम रहने के कारण तबियत बिगड़ गया। हजारीबाग ब्लड बैंक में B+ पॉजिटिव ग्रुप ब्लड नहीं था। समाजसेवी बबलू कुमार दास ने फोन कर सुरेश राम को यह सूचना दिया कि मालती देवी का बल्ड ग्रुप बी पॉजिटिव है और सदर अस्पताल हजारीबाग बल्ड बैंक में उक्त रक्त समूह का ब्लड नहीं है। आप नियमित ब्लड डॉनर हैं।

आप मालती देवी को एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता है देगें। सूचना मिलते हीं समाजसेवी सुरेश राम सदर अस्पताल हजारीबाग पहुंचकर एक यूनिट ब्लड डोनेट किया।

Is संबंध में समाज सेवी सुरेश राम ने कहा कि इस रक्तदान के साथ उन्होंने अबतक 14 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे लोगों के साथ साथ कई जीव जंतु की जान बचाने के लिए हर संभव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हर इंसान को जो स्वास्थ है और जिसका वजन सही है हर 3 या 6 महीना के बाद रक्तदान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुझे 14वीं बार रक्तदान करने के बाद बहुत अच्छा महसूस हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) के जन्म दिवस पर सेवा पखवारा के तहत मुझे शामिल होने का मौका मिला और मैंने रक्तदान किया। मै स्वास्थ हूं और लोगों को स्वास्थ रखने के लिए हर बार ब्लड डोनेट करते रहूंगा।

 216 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *