प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। इन दिनों बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल में पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है। सबसे बुरा हाल गरीबों का है।
गरीबों के सुख व दुःख में साथ रहने वाले समाजसेवी युवा व्यवसायी संघ फूसरो के अध्यक्ष आर उनेश ने हर वर्ष सर्दी के दिनों में लोगो के बीच कंबल सहित अन्य कपडों का वितरण करते है।
इसे लेकर समाजसेवी आर उनेश ने 10 दिसंबर को फुसरो मेघदूत मार्केट स्थित सैमसंग स्मार्ट प्लाजा के समीप पहुंच कर गरीबों-असहायो के बीच दर्जनों कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर उनेश ने कहा कि इस वर्ष एक सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
उन्होंने कहा कि जिले के गरीब जिला प्रशासन (District Administration) व समाज के जिम्मेदार लोगों से कंबल पाने की बाट जोहते रहते है। सर्दी के दिनों में लोगों के सहयोग से कंबल मिलने पर गरीबों की सर्दी आसानी से कट जाती है।
मौके पर व्यवसायी पिंटू सिंह, दिनेश गुप्ता, केशव नायडु, अविनाश बरनवाल, रियासत अली, सौहेल खान, पप्पू खान, मो जाबिर, राजेंद्र अग्रवाल, सफदर खान उर्फ राजा, सुभाष मेहता आदि मौजूद थे।
196 total views, 1 views today