मृतक ठेकेदार के हाजीपुर आवास पर कई नेताओं का आगमन
संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर स्थित मरई रोड में समाजसेवी तथा चर्चित ठेकेदार जग्गू सिंह (Jaggu Singh) की बीते 26 फरवरी की रात एन एच 19 पर सर्किट हाउस के नजदीक सड़क हादसे में मौत हो गयी। सिंह के निधन की सूचना पाकर केंद्रिय मंत्री सहित दर्जनों गणमान्य उनके हाजीपुर स्थित आवास पहुंचकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों को ढाँढस बंधाया।
जानकारी के अनुसार घायल सिंह को इलाज के लिए भी उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद उनके हाजीपुर आवास पर प्रमुख नेताओं का आना जाना लगा रहा। जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह हाजीपुर के लोकप्रिय नेता रहे नित्यानंद राय, रामा सिंह, लखेंद्र पासवान सहित अन्य पांच बजे से पहले ही पहुंचे और अपनी सामाजिक जवाबदेही पूरी करते हुए मृतक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
405 total views, 2 views today