ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट (Tenu ghat) के अधिवक्ता समाज सेवी आलोक रंजन के द्वारा तेनुघाट के श्मशान घाट की सफाई करवाई गई। ज्ञात हो कि तेनुघाट श्मशान घाट जाने वाले रास्ते झाड़ियों और पत्थरों से भरा पड़ा था। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।. रहिवासियों द्वारा रास्ते की सफाई को लेकर कई बार आवाज उठाई गयी, मगर किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। समाजसेवक आलोक रंजन ने इसे चैलेंज के तौर पर लेकर 17 दिसंबर को ऐन-केन-प्रकारेन एक जेसीबी मशीन की व्यवस्था कर श्मशान घाट के रास्ते की सफाई कराई। इस दौरान बतौर सहयोगी बीरेंद्र मिश्रा, अजीत पांडेय, चुन्नू पांडेय, अंतु पांडेय, सोनू पांडेय, महावीर यादव, अनील यादव, गोपालजी विश्वनाथन, मिक्की सिन्हा, दीपक कुमार, दिलीप कुमार आदि का अहम योगदान रहा।
305 total views, 1 views today