छह माह से नहीं मिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा-वृद्ध-दिव्यांग परेशान

सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को सालभर से नहीं मिल रहा पेंशन, होगा आंदोलन-सुरेन्द्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर आश्रित पेंशनधारक विधवा, बृद्ध, दिव्यांग को पिछले 5-6 महीने से पेंशन नहीं मिलने के कारण छोटे-मोटे जरूरतों को भी पूरा करने के लिए दूसरों का मोहताज होना पड़ रहा है।

समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर प्रखंड के सैकड़ों लोगों को साल-डेढ़ साल से भी पेंशन नहीं मिल पा रहा है। जरूरतमंद लगातार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर अपने घर सिर्फ आश्वासन पाकर लौट जाते हैं। उक्त जानकारी भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 21 जुलाई को दी।

उन्होंने बताया कि ताजपुर प्रखंड के चकमोतीपुर के वयोवृद्ध मजदूर मुंशीलाल सहनी के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन का पैसा मिलता था तो चाय- नाश्ता कर लिया करते थे। अब मजदूर बेटे की ओर टकटकी लगाये रहना पड़ता है। मोतीपुर वार्ड-10 निवासी 70 वर्षीय दुखिया देवी बताती हैं कि पिछले 7-8 महीने से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिला है।

प्रखंड आरटीपीएस काउंटर पर जाकर पूछने पर टालमटोल किया जाता है। चकमोतीपुर के शिवलाल दास एवं देवन दास बताते हैं कि 2018-2019 में ब्याज पर पैसा लेकर बेटी की शादी किये। सोंचे कि कन्या विवाह की राशि से कर्ज चुका देंगे, लेकिन आजतक राशि मिला ही नहीं। मोतीपुर बंगली निवासी विष्णुदेव राय का कहना है कि कई बार फार्म लेकर विकास मित्र के पास गये, लेकिन वे कोई सहयोग नहीं किये। आजतक उनका फार्म जमा नहीं हो सका।

स्थानीय ताजपुर पंचायत में खेग्रामस सदस्यता अभियान के दौरान जारी सर्वे का हवाला देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास की टीम ने कहा कि विकास मित्र क्षेत्र में भ्रमण कर विधवा, वृद्धा, दिव्यांग आदि की समस्या को नहीं सुनते हैं।

असहाय को सहयोग करने के बजाय वे अधिकारियों के आवभगत में लगे रहते हैं। अधिकारी भी उनकी समस्या को नहीं सुनते हैं। यह शारिरिक रूप से असहायों के साथ अन्याय है। बढ़ती महंगाई के मद्देनजर तमाम सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को दोगुना करने की मांग करते हुए माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

 167 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *