तुपकाडीह में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार,जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड के तुपकाड़ीह में 6 दिसंबर को महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था ‘बालिका सामाजिक जन-सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में पांच दिवसीय ‘महिला प्रशिक्षण शिविर’ का समापन एवं प्रमाण – पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया।
झामुमो के फुसरो नगर अध्यक्ष मदन महतो एवं बोकारो जिला स्पोर्ट्स विंग अध्यक्ष भोलू खान के हाथों प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।जिसमें दर्जनों महिलाएं एवं युवतियां शामिल थी।
इस अवसर पर कार्यक्रम (Program) में उपस्थित संस्था के प्रमुख फुरकान अली, फुसरो नगर अध्यक्ष मदन महतो, बोकारो जिला स्पोर्ट्स विंग अध्यक्ष भोलू खान, फुसरो नगर सचिव दीपक महतो, नगर उपाध्यक्ष अनिल रजवार आदि उपस्थित थे। झामुमो के जिला उपाध्यक्ष अंजली सोरेन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विशेष तौर पर निगरानी किया।
इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रभा देवी, नाजिया खातून, प्रियंका पांडेय, गुड्डी कुमारी, कौशल्या देवी, पुनम वर्णवाल, संगीता देवी, संगीता गोप, मोनिका देवी, रानी देवी, निखत खातून, खालिदा बानो, जून बीवी, शमां परवीन, आयशा खातून, राधा देवी, रुक्मणी देवी,पिंकी देवी, शाहजहां के अलावा अनेक महिलाओं की उपस्थिति रही।
219 total views, 1 views today