मुस्लिम समाज द्वारा आतंकी समर्थक नौशाद के पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार

देशद्रोही के लिए मुस्लिम समाज में स्थान नहीं-मशकुर आलम सिद्दीकी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते दिनों जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना के समर्थन करनेवाले बोकारो के मो. नौशाद का मुस्लिम समाज द्वारा सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की गयी। इसे लेकर 24 अप्रैल को बोकारो के पूर्वी हैसाबातू मुखिया कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर मशकुर आलम सिद्दीकी ने मुस्लिम समाज द्वारा मोहम्मद नौशाद आलम और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने की बात कही गयी।

सिद्दीकी ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर खुशी जाहिर करने वाले आतंकी संगठन लशकर ए तैयबा और पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले मोहम्मद नौशाद की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। उन्होंने कहा कि देशद्रोही के लिए मुस्लिम समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने मामले की जांच की मांग करते हुए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग प्रशासन तथा सरकार से की है, ताकि इस तरह के असामाजिक तत्व नहीं कर सके। कहा कि समाज को बांटने का काम सोशल मीडिया पर काफी आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने काम न करें।

सिद्दीकी ने कहा कि हम सभी हिंदुस्तानी हैं और पहलगाम की घटना से सभी आहत और दुखी हैं। सरकार छूट दे तो हम सभी मुसलमान ही पाकिस्तान को मिटाने के लिए काफी है। अपने वतन पर मर मिटने के लिए सच्चा मुसलमान वह है जो अपने ईमान और वतन से प्यार करता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मशकुर आलम सिद्दीकी, मखदुमपुर के मुफ्ती मोहम्मद मंसूर अनवर, हैसाबातू पूर्वी पंचायत मुखिया पति हफीजुद्दीन अंसारी, एजाज खान, सिराजुल आरिफ खान, इजहार अंसारी आदि उपस्थित थे।

 52 total views,  52 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *