विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पांच दिवसीय ब्रह्माकुमारीज राजयोग शिविर के अंतिम दिन सोशल एक्टिविस्ट अमर सोनी शिविर में शामिल हुए।
ज्ञात हो कि गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत के भगत अहरा तालाब के समीप पांच दिवसीय बारह ज्योतिर्लिंग मेला एवं ब्रह्माकुमारीज शिविर में ब्रह्माकुमारी सुचिता बहन के अगुवाई में बीते 12 जून से 16 जून तक ब्रह्मकुमारीज विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
ज्योतिर्लिंग दर्शन मेला के अंतिम दिन हवन कुंड में आसपास के दर्जनों गांव के रहिवासियों ने अपनी विकारो की आहुति दी। सबो ने ब्रह्माकुमारीज के विचारों को अपने जीवन में अनुसरण करने की शपथ ली।
शिविर के अंतिम दिवस 16 जून को अतिथि के रूप में सोशल एक्टिविस्ट अमर सोनी ने महा आरती शामिल होकर मंत्र उच्चारण के साथ ब्रह्मकुमारी के विचारों को आगे बढ़ाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारीज के विचार ही इस संसार में शांति ला सकती है। इसलिए सब को इन विचारों से सीख लेने की जरूरत है।
मौके पर बहन कमला देवी, बहन आरती, बहन अंजु, बहन सुनिता, अनिल, अजीत, संतोष ब्रह्मदेव, बहन जया, बहन बसंती, द्वारका रवानी, ललित यादव, ओमप्रकाश शर्मा, रंजीत गुप्ता, मंगल यादव सहित ब्रह्मकुमारी परिवार के सैकड़ों श्रद्धालूगण मौजूद थे।
434 total views, 1 views today