एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों में हो रहे सीएमसी कार्यों को लेकर क्षेत्र के विभागध्यक्ष असैनिक (एसओसी) संजय सिंह ने 5 मार्च को टीम के साथ कॉलोनियों का औचक निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एसओसी संजय सिंह ने कथारा चार नंबर, एक नम्बर कॉलोनी, ऑफिस कॉलोनी आदि का अवलोकन करते हुए संबंधित संवेदकों को गुणवत्ता के साथ कार्य करने का सख्त निर्देश दिया। वहीं उपरोक्त कॉलोनियों में प्राथमिकता के साथ साफ सफाई करने की बात कही। उन्होंने कार्य स्थलों पर संवेदकों को बुलाकर निर्देश दिया कि सभी कामगारों के आवासों का निरीक्षण करते हुए उनके घर के मुख्य प्रवेश द्वार व शौचालय के दरवाजो एवं सेफ्टी टैंक को पूर्ण रूप से दुरुस्त करें। ऐसा नहीं करने पर नियम संगत विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि निरिक्षण के दौरान कथारा चार नंबर के कामगारों ने एसओसी सिंह से अनुरोध किया कि शेष बचे कॉलोनी में नए पानी के पाइप लाइन लगावाया जाए, ताकि पेयजल की समस्या दूर हो सके। यहां एसओसी ने कामगारों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार के दिशा निर्देश व नेतृत्व में कामगारों के कॉलोनी व आवासों में गुणवत्ता के साथ कार्य किए जाएंगे। शेष बचे कॉलोनियों में नए पानी पाइपलाइन को लगाने का कार्य किया जाएगा।
वहीं सभी कॉलोनीयों में असैनिक विभाग की टीम समय-समय पर औचक निरीक्षण कर हो रहे कार्यों का जायजा लेगी। उन्होंने बताया कि कुछ महीनो में कॉलोनियों के सड़को का मरम्मती का भी कार्य होने वाला हैं। मौके पर निरिक्षण दल में उप प्रबंधक असैनिक मोहम्मद फिरदौस, अभियंता सहायक असैनिक कृष्ण मोहन सहित संवेदक आदि शामिल थे।
31 total views, 31 views today