256 विद्यालयों के 76,693 छात्रों को मिलेगा स्कूल कीट
मुश्ताक खान/मुंबई। आगामी 15 जून से शहर के सभी स्कूलों में रौनक लौटने वाली है। चूंकि खरामा -खरामा गर्मी की छुट्टियां समाप्त होती जा रही है। इसे देखते हुए मुंबई सहित उप नगरों के लगभग सभी शिक्षा संस्थानों द्वारा छात्रों के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं छुट्टियां बिता रहे छात्र भी अपने -अपने स्कूलों में पहुंचने को बेताब हैं।
इस दौरान बृहन्मुंबई उत्तर विभाग के शिक्षा निरीक्षक ने सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों को एक फरमान जारी किया है। इस फरमान के अनुसार सरकारी सहायता प्राप्त (अनुदानित) कुल 256 विद्यालयों के पांचवीं से आठवीं वर्ग के 76,693 छात्रों में स्कूल किट का वितरण 15 जून तक करना अनिवार्य है। यह जानकारी उत्तर विभाग के शिक्षा निरीक्षक डॉ. मुश्ताक शेख के हवाले से सहायक कार्यक्रम अधिकारी दीपक कालूराम दिनकर ने दी है।
गौरतलब है कि 2 मई 2024 से गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर महानगर मुंबई सहित राज्य के लगभग सभी बंद थे। लेकिन आगामी 15 जून से शहर व उप नगरों के सभी स्कूल खुलने वाले हैं, इसे लेकर सभी स्कूलों के छात्र उत्साहित हैं। यानि स्कूल खुलने से फिर रौनक लौटने वाली है।
करीब डेढ़ माह की छुट्टी बीता चुके छात्र भी अब स्कूल जाने को बेताब हैं। इस बीच बृहन्मुंबई उत्तर विभाग के शिक्षा निरीक्षक डॉ. मुश्ताक शेख ने अपने विभाग के सभी अनुदानित विद्यालयों को एक फरमान जारी किया है। इसके तहत सभी भाषाओं अनुदानित कुल 256 विद्यालयों के पांचवीं से आठवीं वर्ग के 76,693 छात्रों में स्कूल किट का वितरण 15 जून तक करना अनिवार्य है।
इसके लिए विभाग द्वारा अनुदानित स्कूलों को स्कूल किट भी मुहैया कराया जा चूका है। अब देखना यह दिलचप्स होगा कि इस विभाग के सभी 256 अनुदानित विद्यालय शिक्षा निरीक्षक डॉ. मुश्ताक शेख और कार्यक्रम के सहायक अधिकारी दीपक कालूराम दिनकर के आदेशों का पालन करते हैं या नहीं।
स्कूली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 जून से पहले 13 जून से स्कूलों के खुलने का जीआर आया था। जिसे महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने बदल कर 15 जून से स्कूलों के खुलने का आदेश जारी किया है।
Tegs: #So-the-citys-schools-will-be-vibrant-again-from-june-15thm
190 total views, 1 views today