24 जून को कुल 7580 व्यक्तियों को दी गई कोविड 19 का टीका-सीएस
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोविड-19 वैश्विक महामारी की चैन को तोड़ने के लिए बोकारो जिले (Bokaro district) में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां सुयोग्य लाभुकों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बोकारो वासियों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लें। जिससे कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोक जा सके।
बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 24 जून को सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित एनएएम प्रशिक्षण केंद्र कैंप दो बोकारो स्टील सिटी में कुल 7580 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका दिया गया। जिसमें 140 वरिष्ठ नागरिको एवं 916 लोग 45+ उम्र के नागरिक शामिल है। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम डोज एवं 1 को दूसरा डोज दिया गया।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले के 45 सेंशन साइट पर कोविड-19 का 6523 लोगो को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। साथ ही 25 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 3220 एवं 14 सेशन साइट पर को वैक्सीन के 4360 डोज दिया गया।
सीएस डॉ पाठक ने बताया कि जिले में अब तक कुल 3 लाख 54 हजार 505 सुयोग्य लाभुकों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें प्रथम डोज 286136 एवं द्वितीय डोज 68369 शामिल है। इसके साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर जिलेवासियों को अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका लगवाने की अपील की जा रही है।
202 total views, 1 views today