प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कोल इंडिया की अनुसंगी इकाई सीसीएल ढोरी क्षेत्र मे बीते 18 नवंबर तक 19 लाख टन कोयला का उत्पादन किया गया है। इस अवधि में 62 लाख घन मीटर ओवरबर्डन का रिमूवल हुआ है। जबकि 23 लाख टन कोयले का डिस्पैच हुआ।
इस अवधि में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि कोयले का डिस्पैच हुआ। जो शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त था। जिसके कारण ढोरी क्षेत्र ने करोड़ों रूपये का मुनाफा अर्जित किया है। ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल (General Manager MK Agarwal) ने 19 नवंबर को बताया कि मौसम अनुकूल है और भूमि समस्या के निराकरण का तेजी से प्रयास चल रहा है, जिससे कोयला उत्पादन में तेजी आएगी।
उन्होंने कहा कि मेन और मशीन क्षमता का क्षेत्र के कोयला खदानों में भरपूर उपयोग हो रहा है। क्षेत्र में टीम वर्क से काम हो रहा है। जिसके कारण उत्पादन रफ्तार पकड़ रही है। जीएम ने आशा व्यक्त की कि वित्त वर्ष 2022-23 में क्षेत्र कोयला उत्पादन का रिकार्ड बनायेगी।
174 total views, 1 views today