प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसओ इएंडएम जयशंकर प्रसाद (SO E&M Jaishankar Prasad) ने 16 अगस्त को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने यह पदभार चंद्रमोहन गजबिए से लिया।
चार्ज लेने के बाद नये एसओ इएंडएम जयशंकर प्रसाद ने कहा कि यूनियन प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, विस्थापित, स्टेक होल्डर आदि के सुझाव पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी का साथ लेकर विकास किया जाएगा।
मौके पर विभागीय अभियंता एसएस प्रसाद, राजेश कुमार, साकेत चटर्जी, डी महत़ो, एस एम रिजवी, बी के सिंह सहित अभिजीत दत्ता, मधु रंजन सरकार, सौरभ आनंद, अचिन अधिकारी, मोहन लाल, राजू मुखिया, निर्मल नायक, मुरारी सिंह, उज्जवल मुखर्जी, आर उनेश, प्रशांत सिंह, सुनील श्रीवास्तव, घनश्याम प्रसाद, आदिति मिश्रा, रवि शंकर, साधु कालिंदी, संदीप कुमार, संजय राय, जानकी कुमार, संजय मुनि आदि उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today