एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बीते दिनों बेरमो प्रखंड 20 सूत्री सदस्य मनोज कुमार ने सीसीएल ढोरी केंद्रीय अस्पताल के व्यवस्था पर सवाल उठाया था।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि अस्पताल (Hospital) में इन दिनों मरीजों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में मरीजों के वार्ड में लगे सभी एसी खराब है। जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया था कि गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को अस्पताल द्वारा एसी की सुविधा नहीं दिए जाने से मरीज का स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर जनता मजदूर संघ नेता विकास सिंह और धीरज पांडेय ने ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल से बात की। ढोरी जीएम ने त्वरित कारवाई करते हुए ईएंडएम विभाग को फौरन जांच का आदेश दिया।
ढोरी क्षेत्र के एसओ ईएंडएम आर जयशंकर प्रसाद, प्रोजेक्ट इंजीनियर रणवीर रंजन, अस्पताल में ईएंडएम विभाग के इंचार्ज शिवाजित कुमार तथा फोरमैन संतोष कुमार ने अस्पताल पहुंचकर एसी का निरीक्षण किया। जिसमें कई ऐसी खराब पाया। प्रसाद ने कहा कि जांच के उपरांत 8 एसी खराब पाया गया है। जिसे 2 से 3 दिन में सही करवा दिया जाएगा।
मौके पर जमसं नेता विकास सिंह ने कहा कि एसी खराब होने की खबर मिलते ही ढोरी जीएम (GM) को सूचित किया गया। ढोरी जीएम ने ईएंडएम विभाग के अधिकारियों को भेजकर निरीक्षण करवाया। जिसमें अधिकांश एसी खराब पाया गया।
उन्होंने कहा कि इसी दौरान अस्पताल में सिविल की भी स्थिति काफी दयनीय देखी गई। डॉक्टर (Doctor) इमरजेंसी केबिन का टाइल्स टूटा हुआ है। दरवाजा टूटा हुआ है। बेरमो कोयलांचल के सीसीएल केंद्रीय अस्पताल लाइफ लाइन है।
185 total views, 1 views today