प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में चौकीदार बहाली को लेकर एसएनएमएमसीएच में हो रही मेडिकल जांच में अभ्यर्थियों ने कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि इस संबंध में कई अभ्यर्थियों ने एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है। आरोप लगाया गया है कि मेडिकल जांच के लिए पहुंचने पर अस्पताल के विभिन्न विभाग के कर्मी उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने पर जांच में देर की जा रही है। ज्ञात हो कि, चौकीदार बहाली के लिए आयोजित दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच कराना अनिवार्य है।
जिला सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न तरह की शारीरिक जांच के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा जा रहा है। एसएनएमएमसीएच से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अभ्यर्थियों को मेडिकल सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। इसके बाद हीं बहाली से संबंधित अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।
24 total views, 24 views today