एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अंतर कंपनी टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में सीसीएल की स्नेहा पटनायक तथा एनसीएल की साबिया की जोड़ी उप विजेता बनी।
उक्त जानकारी सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर (निगमित सामाजिक दायित्व) चंदन कुमार ने 22 सितंबर को दी। उन्होंने बताया कि सीसीएल की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही स्नेहा पटनायक तथा एनसीएल की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही साबिया की जोड़ी ने कोल इंडिया अंतर कंपनी टेबुल टेनिस ओपन डबल में उप विजेता बनी है।
उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए हर्ष की बात है कि स्नेहा पटनायक सीसीएल कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में प्रशिक्षु कार्मिक अधिकारी के पड़ पर कार्यरत हैं। इस सफलता के लिए कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार आदि ने स्नेहा पटनायक को बधाई दी है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार सीसीएल चरही (हजारीबाग) क्षेत्र में चल रहे अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कथारा फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह सुनिश्चित कर लिया है। सेमीफाइनल में कथारा क्षेत्र का मुकाबला आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र से 23 सितंबर को खेला जायेगा।
302 total views, 1 views today