प्रहरी संवाददाता/मुंबई। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में तफरीह के लिए पहुंचे हिंदू पर्यटकों को आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर निशाना बनाया और उनकी हत्या कर दी, जो कि बेहद दुखद है। यह बात महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष एसएम खान ने कही। इस तरह की घटना बेहद शर्मनाक है। उनहोंने कहा कि केंद्र एवं जम्मू कश्मीर सरकार को इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन आतंकवादियों के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेने की जरूरत है, साथ ही आतंकवादियों द्वारा मारे गए भारतीय पर्यटकों को शहीद का दर्जा दिया जाए।
भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष एसएम खान ने अपने ऑफिस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही, उन्होंने कहा की हमें पूरा भरोसा है कि भारत सरकार इन आतंकवादियों को उनके करतूतों के जवाब में उन्हें अंजाम तक जरूर पहुंचाएगी। भाजपा नेता ने कहा आतंकियों के कायराने हमले का मुंह तोड़ जवाब हमारी भारतीय सेना देने वाली है। हमें उम्मीद है कि देश के 140 करोड़ देशवासियों को 26 के बदले 52 आतंकवादियों के ढेर होने की सुचना जल्द ही मिलेगी। ताकि मारे गए हिंदू भाइयों के प्रतिशोध की ज्वाला कम हो सके, जोकि अंदर ही अंदर धधक रही है।
भाजपा नेता ने सरकार से अपील की है कि आतंकी हमले में मारे गए सभी हिंदू भाइयों को शहीद का दर्जा देने के साथ-साथ उनके परिवार को एक-एक करोड़ रूपया देने पर केंद्र सरकार विचार करे। इसके आलावा अगर संभव हो तो आतंकियों का निशाना बने हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, सहायता के रूप में भारत सरकार दे।
Tegs: #SM-khan-should-be-given-martyr-status-to-hindus-killed-in-pahalgam
37 total views, 1 views today