एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा कोल वाशरी स्लरी लदाई में लगे दंगल कर्मी ने अपने एक साथी पर रंगदारी मांगने तथा इंकार करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोपी द्वारा इसे साजिश करार देते हुए मारपीट से इंकार किया है।
जानकारी के अनुसार कथारा वाशरी स्लरी रोड सेल पुराना दंगल क्रमांक आठ के कर्मी भोला कमार ने झिड़की रहिवासी शमशेर आलम पर लोडिंग के लिए गाड़ी देने के एवज में एक हजार रुपय की मांग की है। इंकार करने पर पिटाई करने तथा पॉकेट से दो सौ रुपया निकाल लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित कमार ने कथारा ओपी को बीते 19 मई को लिखित तहरीर दी है। बावजूद इसके अबतक मामला दर्ज नहीं किया जा सका है।
इस संबंध में आरोपी शमशेर आलम ने 20 मई को दूरभाष पर आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बीते 18 मई को भोला कमार द्वारा बेवजह कथारा वाशरी कांटा के समीप उसे गाली दे रहा था। मना करने पर वह उल्टे भड़क गया और मेरा नाम लेकर गाली देने लगा।
इसी बात को लेकर मैंने उसे धक्का देकर वहां से जाने को कहा। उसने बताया कि उक्त घटना के समय वहां संबंधित दंगल के तुलसी यादव तथा शंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। जिससे मामले की सच्चाई का पता लगाया जा सकता है। उसने मारपीट की घटना से साफ इंकार करते हुए इसे साजिश करार दिया।
439 total views, 1 views today