राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल क्लब मैदान में 15 जनवरी को भक्ति एल्बम की शूटिग की गयी। शूटिंग को देखने के लिए काफी संख्या में आमजन एकत्रित हो गए।
जानकारी के अनुसार यहां बंटू रिकॉर्डस कंपनी की ओर से भक्ति गीत जयकारा प्रभु का लगाते चलो जय श्रीराम जय जय श्रीराम गाते चलो एल्बम की शूटिग चल रही थी। जिसके धुन पर एल्बम में काम करने वाले कलाकार थिरक रहे थे और प्रभु श्रीराम का जयकारा लगा रहे थे। जिसे देखने व सुनने रहिवासियों की भारी भीड़ लग गई।
इस सम्बंध में एल्बम के म्यूजिक डायरेक्टर जितेंद्र पंडित ने बताया कि प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित हमारा नई भक्ति गीत जयकारा प्रभु का लगाते चलो जय श्रीराम जय जय श्रीराम गाते चलो भक्ति एल्बम बरसाने वाली राधे म्यूजिक के तर्ज पर आधारित है। यह एल्बम आमजनों को खूब पसंद आयेगी। इस भक्ति गीत को बोकारो थर्मल निवासी संटू कुमार एवं उनकी टीम ने गाया है। जिसके वीडियो डायरेक्टर पिंटू तुरी है।
उन्होंने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा है, इसी के मद्दे नजर यह भक्ति गीत एल्बम बनाई जा रही है। बताया कि इस एल्बम के सारे गानों की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। आगामी 18 जनवरी तक एल्बम स्थानीय बाजार में रिलीज हो जायेगी। इस अवसर पर कैमरा मैन नितेश कुमार, राकेश डेडली, रौशन कुमार, राकेश यादव, जयंत कुमार, शैलेन्द्र पंडित सहित कई स्थानीय कलाकार उपस्थित थे।
477 total views, 1 views today