गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय में कौशल विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा ने की।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला में कौशल प्राप्त 10 हजार युवाओं को अधिक से अधिक प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला कौशल विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मीणा के द्वारा वैशाली जिला में विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से कौशल प्राप्त कर चुके युवाओं को अधिक से अधिक प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
बैठक में श्रम एवं नियोजन विभाग, उद्योग विभाग, बियाडा, जीविका, रुडसेट के साथ-साथ जिला भर से आए उद्यमी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा दस हजार युवकों को उधमीयों द्वारा उनकी प्रतिभा के अनुसार रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया।
136 total views, 1 views today