विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। सियारी पंचायत के मुखिया रामवृक्ष मुर्मू ने पंचायत क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया। ओएनजीसी सीएसआर की ओर से पंचायत क्षेत्र में सत्तर स्ट्रीट लगाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में सियारी पंचायत में ओएनजीसी सीएसआर मद से सत्तर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है, जिसमें से एक सोलर लाइट का उद्घाटन पंचायत के मुखिया राम वृक्ष मुर्मू ने 20 जनवरी को किया।
इस दौरान मुखिया मुर्मू ने कहा कि ओएनजीसी की ओर से उठाया गया कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उक्त पंचायत क्षेत्र में रात के अंधेरे में हमेशा जंगली जानवरों का भय बना रहता था। सोलर स्ट्रीट लाइट लगने से चारों ओर रोशनी रहेगी और अब जंगली जानवरों का खतरा कम होगा। कहा कि गांव में चारों ओर रोशनी होगी, जिससे रहिवासियों को सहूलियत होगी।
स्ट्रीट लाइट लगाने वाली संस्था सीएसपीआर ने जानकारी देते हुए कहा कि हजारी पंचायत में भी उन्होंने सत्तर लाइट लगाकर काम को पूरा कर दिया है। अब सियारी पंचायत में भी सत्तर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम करेगी।
69 total views, 2 views today