प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में सियारी पंचायत के डुमरी गांव में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास 18 फरवरी को पंचायत के मुखिया द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार सियारी पंचायत के डुमरी गांव रहिवासी मोहन महतो के घर से मनोज महतो के दुकान तक 15वें वित्त योजना मद से निर्मित 192 फीट नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास पंचायत के मुखिया राम वृक्ष मुर्मु ने नारियल फोड़कर किया। इस दौरान कई ग्रामीण महिला पुरुष रहिवासी मौजूद थे।
मौके पर मुखिया मुर्मू ने कहा कि यहां नाली नही रहने से सड़क पर पानी का जमाव हो जाता था, जिसके कारण राहगीरों को अवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो जाता था।
उन्होंने बताया कि यहां इसके अलावा क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए डाड़ी का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य विद्यालय सियारी और प्राथमिक विद्यालय धमधरवा में स्कूली बच्चों के सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
मौके पर श्याम सुंदर महतो, संजय यादव, रेखा देवी, राम कुमार मुर्मू, फलजीत महतो, निशा देवी, सुनील, रीतलाल, प्रमोद महतो, नरेश चौधरी, मोहन महतो, बीरालाल मांझी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
253 total views, 1 views today