एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के सभागार में कक्षा छठी से आठवी तक का वार्षिक परीक्षा फल 25 मार्च को घोषित किया गया। प्रत्येक वर्ग के सभी संकायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य सह निदेशक बिपिन राय द्वारा सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के कक्षा छठी के पांचो संकायों में अर्पित कुमार ठाकुर 98.7 प्रतिशत अंक के साथ क्लास टॉपर बने। बताया कि कक्षा सातवीं के पांचो संकायों में आदर्श राज और सतीश कुमार संयुक्त रूप से 92.4 प्रतिशत अंक लाकर क्लास टॉपर बने, वहीं कक्षा आठवीं के पांचो संकायों में अनिशा कुमारी 96.29 प्रतिशत अंक के साथ क्लास टॉपर रही।
संकायगत सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा छठी ‘अ’ में सौम्या चौधरी 97.1 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, विशाल यादव 96.1 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, भाविका हंस 84.5 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, छठी ‘ब’ में अर्पित कुमार ठाकुर 98.7 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अमन कुमार 96.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, आकृति कुमारी 91.7 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, छठी ‘स’ में पावनी श्री 97.1 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, संस्कृति वर्मा 91 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, शफक अनिया 89.5 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय तथा छठी ‘द’ में शिवांगी सिंह 85.1 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अनीशा कुमारी 84.9 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा स्मृति कुमारी 84.4 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार सप्तम ‘अ’ में अभिनव कुमार बर्मन 91.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, ओसानी दत्ता 90.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, हेमंत महतो89.99 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, सप्तम ‘ब’ में अमृता कुमारी 92.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, तेजस सिंह 88.5 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, शौर्य कुमार 88.1 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, सप्तम ‘स’ में अंकिता कुमारी 92.3 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अनमोल केशरी 87.3 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, मोहम्मद अयान फैजी 84.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, सप्तम ‘द’ में सतीश कुमार 92.4 प्रतिशत के साथ प्रथम, सुभाषमिता स्वाईं 92 प्रतिशत के साथ द्वितीय, श्रेयांश कुमार 87.1 प्रतिशत के साथ तृतीय तथा सप्तम ‘ई’ में आदर्श राज 92.4 प्रतिशत के साथ प्रथम, अमन कुमार 92.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं इमरान हक 89 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।
जबकि आठवीं ‘अ’ में एलिशबा नय्यर 94.6 प्रतिशत के साथ प्रथम, आदर्श कुमार 79.1 प्रतिशत के साथ द्वितीय, अनन्या कुमारी 77.1 प्रतिशत के साथ तृतीय, आठवीं ‘ब’ में अनिशा कुमारी 96.29 प्रतिशत के साथ प्रथम, शिवम अग्रवाल 94.71 प्रतिशत के साथ द्वितीय, शाश्वत आर्य 90.43 प्रतिशत के साथ तृतीय, आठवीं ‘स’ में श्रेयाप्रिया व् शैली कुमारी संयुक्त रूप से 95.86 प्रतिशत के साथ प्रथम, शुभांकर चौबे 93.71 प्रतिशत के साथ द्वितीय, रीत बर्मन 89.86 प्रतिशत के साथ तृतीय, आठवीं ‘द’ में आदित्य कुमार 93.14 प्रतिशत के साथ प्रथम, पल्लवी सिंह 92.43 प्रतिशत के साथ द्वितीय, रीवा अंसारी 87.57 प्रतिशत के साथ तृतीय तथा आठवीं ‘ई’ में मोहम्मद जैद अली 91.14 प्रतिशत के साथ प्रथम, रिंकल जिया 90.43 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं खुशी कुमारी 76.43 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही।
सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा मंत्रोचारण से किया गया। तत्पश्चात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह निदेशक झारखंड जोन जी विपिन राय ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
साथ हीं कहा कि वे भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करें, ताकि विद्यालय, क्षेत्र तथा परिवारजनों का नाम रोशन हो। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन विद्यालय के सीसीए को-ऑर्डिनेटर बी के दसौंधी द्वारा किया गया, जिसे सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार, रंजीत सिंह, तेजोमित्र पाठक, जयपाल साव, रितेश कुमार, संगीत पाठक, सुमन कुमारी एवं नीलम कुमारी का अहम योगदान रहा।
153 total views, 1 views today