बेरमो व् गोमियां विधानसभा में छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के बेरमो विधान सभा में 25 मई को छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चला। मतदान संपन्न होने के पश्चात मतदान कर्मी नियम संगत और दिशा निर्देश रूप से ईवीएम सील कर स्ट्रांग रूम तक ले जाने की प्रक्रिया में लग गए।

यदि बेरमो विधानसभा क्षेत्र के मतदान में महिला और पुरुष मतदाताओं की औसत की बात की जाए तो लगभग महिला और पुरुष का मतदाताओं का मतदान का औसत बराबर देखा गया।

विभिन्न बूथों पर मतदाताओं का रुझान उत्साहजनक रहा। विशेषकर बुजुर्ग मतदाताओं में दोगुना उत्साह दिखा। पहली बार मतदान करने वाले युवक भी लाइन पर खड़े दिखे। एक बुजुर्ग मतदाता ने भी मतदान के बाद अपने बहू व पुत्र के साथ सेल्फी ली। यहां मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

नक्सल क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखा सुरक्षा बल के जवान

भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर बेरमो तथा गोमियां विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर काफी संख्या में सीआरपीएफ, सैट, जैप, आइआरबी एवं जिला बल के जवानों को तैनात किया गया था़। नक्सल प्रभावित गोमियां विधानसभा क्षेत्र के उर्दू प्राथमिक विद्यालय के बुथ क्रमांक-29 एवं 30 में लंबी कतार देखी गयी।

Oplus_131072

यहां के स्थानीय रहिवासी व् पंसस ऐनुल अंसारी, पीडीएस डीलर इस्लाम अंसारी तथा कारू अंसारी ने बताया कि उन्होंने भी मतदान किया, वहीं स्थानीय रहिवासी बसारत उर्फ राजू अंसारी ने बुथ क्रमांक 30 पर मतदान कर्मियों द्वारा धीमा मतदान का आरोप लगाया।

इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय वनचतरा स्थित मतदान केंद्र क्रमांक- 28 में भी लंबी कतार देखी गयी। यहां भी स्थानीय रहिवासियों का आरोप था कि मतदान कर्मी जानबूझकर धीमा मतदान करा रहे हैं। जबकि राजकीयकृत मध्य विद्यालय करमाटांड़ स्थित बुथ क्रमांक-52 व् 57 में बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक मतदान करते देखे गये।

वोटरों के फैसले इवीएम में बंद, सबको जीत का भरोसा

छठे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद गिरिडीह संसदीय सीट के वोटरों के फैसले इवीएम में कैद हो गये है़ं। आगामी 4 जून को तस्वीर साफ हो जायेगी़। प्रत्याशियों को अभी आठ दिन का इंतजार करना होगा़।

इधर इंडिया गठबंधन-एनडीए गठबंधन और जेबीकेएसएस तीनाें प्रत्याशियों को अपनी जीत का भरोसा है़। देखना है गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के अधिकांश मतदाता किस प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया हैं। यह तो भविष्य के गर्भ में है।

 145 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *