ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार तेनुघाट मुख्य मार्ग पर उलगड्डा के समीप बीते 30 अक्टूबर की रात्रि एक सोलह चक्का ट्रक जल कर खाक हो गया।
उक्त ट्रक ड्राइवर के अनुसार रात्रि मे रांची से गिरिडीह जाने के क्रम में पेटरवार तेनु रोड़ मे यह हादसा हो गया। हादसे मे ट्रक क्रमांक JH09BA/2140 का पूरा आगे का हिस्सा जल कर खाक हो गया। वहीं जलने के दौरान गाड़ी आगे महुआ पेड़ मे टक्करा गया। ट्रक चालक ने बताया कि किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि ट्रक खाली था। नुकसान में ट्रक जल कर खाक हो गई। इसकी सुचना स्थानीय थाना को दी गई।
सूचना के बाद तेनुघाट ओपी प्रभारी आशीष कुमार, सहायक प्रशांत कुमार घटना स्थल पर दल -बल के साथ पहुँचे। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद दमकल को सूचना दी। सुचना उपरांत दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाई। तब तक उक्त ट्रक जल कर खाक हो गई थी। चालक ने बताया कि गाड़ी मालिक संतोष कुमार पांडेय को खबर दे दी गई है।
बताया जाता है कि गाड़ी मालिक बोकारो के रहने वाले बताये जाते है। ट्रक मालिक के द्वारा अभी तक थाने मे किसी तरह का आवेदन घटना के बारे मे नहीं दिया गया है।
213 total views, 1 views today