प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार सीएचसी के अधीनस्थ अंगवाली स्थित आयुष्मान (एचडब्लूसी) में 21 फरवरी को मासिक परिवार कल्याण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छह महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
उपकेंद्र की सीएचओ शीला कुमारी ने बताया कि छोटा परिवार सुखी परिवार अभियान को बढ़ावा दिए जानें के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हरेक माह आयोजित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि आज उपस्थित अंगवाली उत्तरी तथा अंगवाली दक्षिणी पंचायत के दस प्रतिभागियों के बीच परिवार कल्याण से संबंधित विषय के प्रश्नों के तहत प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमे छह प्रतिभागी सफल हुई।
इन सभी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से घरेलू उपयोगी वस्तु हॉटपॉट वितरित किए गये। मौके पर सीएचओ शीला कुमारी, एएनएम प्रतिभा कुमारी सहित सभी दस प्रतिभागी उपस्थित थे।
122 total views, 1 views today