प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीएचसी पेटरवार के अधीनस्थ अंगवाली स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में 21 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया। जन आरोग्य समिति द्वारा परिवार कल्याण सप्ताह पर परिवार कल्याण विषयक दस महिलाओं से लिखित परीक्षा में भाग लिया।
जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा में परिवार नियोजन का लाभ, विधि एवं उपलब्धता स्थल को लेकर सभी को प्रश्न दिए गये। जिसकी लिखित परीक्षा सबों ने दिया। परीक्षा में शामिल छह महिलाओं का चयन किया गया। उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जानकारी के अनुसार प्राप्तांक के आधार पर चयनित महिलाओं में क्रमशः अंजली कुमारी, सुनीता कुमारी, सुलेखा कुमारी, रेशमा कुमारी, सोबरन सोरेन (दक्षिणी), दीपिका कुमारी (उतरी) आदि के नाम शामिल है।
इन सबको विभाग द्वारा पंचायत के जन आरोग्य समिति के सदस्य, वरिष्ट नागरिक अजीत जयसवाल के हाथों कैशरोल पुरस्कार स्वरूप दिया गया। मौके पर सीएचओ शीला कुमारी, सहिया उषा देवी, किरण देवी आदि उपस्थित थी।
226 total views, 1 views today