ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के निर्देश पर पेटरवार अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट एवं पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार द्वारा 7 नवंबर (November)को की गयी संयुक्त छापामारी में चांपी एवं आसपास के क्षेत्रो से अवैध बालू लदा छः ट्रैक्टर को जप्त किया गया। इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पेटरवार के अंचलाधिकारी अम्बष्ट ने बताया कि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध बालू का ढूलाई का लगातार कई दिनों से सूचना मिल रही थी। चुनाव में व्यस्तता के कारण कार्रवाई में बिलंब हो रहा था। अब लगातार अवैध बालू एवं कोयला व्यापारियों के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी स्थिति में अवैध बालू का कारोबार नहीं चलने देंगे। उन्होंने सभी ट्रैक्टर मालिकों से आग्रह किया कि अवैध बालू का कारोबार बंद कर दें अन्यथा गाड़ी सीज कर थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
295 total views, 1 views today