एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्थानीय पुलिस व् सीसीएल सुरक्षा कर्मियों की लाख सक्रियता के बाद भी बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के बंद सीपीपी प्लांट से अवैध लोहा चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आयेदिन पुलिस व् सुरक्षा बलों की छापेमारी में अवैध धंधेबाजो द्वारा चोरी किया लोहा बरामद किया जाता रहा है।
जानकारी के अनुसार 18 नवंबर की सुबह लगभग 5 बजे क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता के आदेशानुसार क्षेत्रीय रात्री गस्ती दल एवं कथारा ओपी गस्ती दल द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी किया गया।
संयुक्त छापेमारी में सीपीपी प्लांट के पीछे असनापानी बेलदार टोला के विपरित दिशा रेलवे किनारे अवैध धंधेबाजो द्वारा प्लांट से चोरी कर जंगल में छुपाकर रखा गया लोहा बरामद किया गया। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार छापेमारी में चोरों द्वारा जमा किया गया सीपीपी प्लांट का लगभग 6 टन स्क्रैप लोहा को जप्त कर अस्थाई तौर पर महाप्रबंधक कार्यालय कैंपस में सुरक्षित रख दिया गया है।
उक्त छापामारी में कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक, महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक सुरक्षा अवर निरीक्षक नागेश्वर नोनिया, मुख्य सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार, एचएसजी कन्हाई,
एचएसजी देवांसु कुमार, चालक हरिकेश पटेल, धनेश्वर यादव सहित झारखांड होम गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।
150 total views, 1 views today