नेशनल हाइवे पर दांतू में दो अलग अलग सड़क हादसे में छह की मौत

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। झारखंड के रामगढ़-बोकारो नेशनल हाइवे पर बीते 13 दिसंबर की देर शाम कसमार थाना क्षेत्र के दांतू में दो अलग अलग सड़क हादसे में छह की मौत हो गई। मृतकों में पांच रामगढ़ जिला के हद में गोला थाना के सुतरी गांव तथा एक व्यक्ति बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तासारा रहिवासी बताया जा रहा हैं।

जानकारी के अनुसार दांतू के चटनिया मोड़ के पास मुड़ने के क्रम में गोबर लदे एक ट्रैक्टर को एक हाइवा ने टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर पलट गया और उसमें चालक का सहयोगी उत्तासारा रहिवासी सुखसागर नायक गोबर में दब गया। चालक ने स्थानीय रहिवासियों को उक्त जानकारी दी। उसने उत्तासारा जाकर घटना के बारे में ग्रामीणों को बताया।

ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तबतक गोबर में दब कर चालक के सहयोगी सुखसागर नायक दम तोड़ चुका था। मृतक की उम्र 50 वर्ष बताया जा रहा है। उक्त घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। दोनों तरफ उच्च पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

उसी में एक टेलर भी घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर डाक बंगला के सामने फंसा हुआ था। इसी बीच पीछे से आ रहा एक बोलेरो उसमें जा टकराया और उसमें सवार सूतरी गांव के पांच रहिवासी की भी मौत हो गई। वे सभी चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदह स्थित फुलवारी गांव में मुंडन कार्यक्रम गये थे।

बताया जाता हैं कि बलेरो में सूतरी रहिवासी सुंदरलाल सिंह के साढू के पौत्र का मुंडन संस्कार था। कार्यक्रम से वापस लौटने के समय यह हादसा हुआ। उसमें 35 वर्षीय सुंदरलाल सिंह के अलावा उनकी 30 वर्षिया पत्नी धूपिया देवी, 10 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार तथा 7 वर्षिया पुत्री गुंजन कुमारी के अलावा उसी गांव के 30 वर्षीय सुजीत मुंडा की मौत हुई है।

 52 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *