प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में 20 दिसंबर को छह न्यायिक पदाधिकारियों ने अपना अपना पदभार संभाला।
पदभार संभालने वालों में शिवांगी प्रिया, साक्षी श्रीवास्तव, अमित आकाश सिन्हा, सुमित कुमार वर्मा, रूपम स्मृति टोपनो एवं श्वेता सोनी शामिल है।
अपना अपना पद भार लेने के बाद सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने काम की शुरुआत की। इसके साथ ही तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में कुल 12 न्यायिक पदाधिकारी हो गए हैं। जिनमें चार जिला जज, एक एसीजेएम, एक एसडीजेएम और छह न्यायिक पदाधिकारी शामिल हैं। उक्त बातों की जानकारी प्रभारी न्यायाधीश ने दी।
199 total views, 1 views today