विजय कुमार साव/ गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित नेहरू हाई स्कूल में छह दिवसीय तनाव मैनजमेंट कार्यक्रम (Management Program) सम्पन्न हो गया। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों के जवानों ने तनाव दूर करने के लिए योग के गुर सीखे।
जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को गोमियां में जिला बल मुख्यालय बोकारो द्वारा सीआरपीएफ (CRPF) 26 बटालियन के जवानों के लिए स्थानीय नेहरू हाई स्कूल में आयोजित 6 दिवसीय तनाव मैनेजमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ। जवानों को तनाव मुक्त रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में श्रीश्री रविशंकर की “आर्ट ऑफ लिविंग” संस्था से आए प्रशिक्षकों ने जवानों को तनाव मुक्त रहने के लिए 6 दिनों तक प्रशिक्षण दिया। ताकि जवान किसी भी परिस्थिति में तनावमुक्त रहकर ड्यूटी निभा सके। प्रक्षिक्षण शिविर में बोकारो के लगभग 80 की संख्या में सीआरपीएफ के जवान शामिल होकर तनाव दूर करने के गुर योगा व प्राणायाम के माध्यम से सीखा। इस दौरान प्रशिक्षकों ने डिप्टी कमांडेंट शिबू मलिक को सम्मानित किया।
284 total views, 1 views today