एन.के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के करगली गेट स्थित बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड में समुत्कर्ष फाउंडेशन की ओर से छह दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मैच उद्घाटन 10 अगस्त को बेरमो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मो. शाहिद, समाजसेवी ओमशंकर सिंह, मंचू सिंह, चंदन चौहान, सुब्रतो गांगुली आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
यहां उद्घाटन मैच मां मनसा क्लब कुरपनिया बनाम एफसी क्लब मकोली के बीच खेला गया। जिसमें मां मनसा क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज किया। अतिथि सब इंस्पेक्टर शाहिद ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलने व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में आगे आने की जरूरत है।
आयोजन समिति के ओमशंकर सिंह, चंदन चौहान, मंचू सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगामी 15 अगस्त को खेला जाएगा। जिसमें मैच के विजेता टीम को ₹21000 का पुरस्कार एवं उप विजेता टीम को ₹11000 एवं तृतीय तथा चतुर्थ स्थान पर आने वाले टीम को पांच-पांच हजार रुपये दिया जाएगा।
मैच में रेफरी की भूमिका ए. एल. चक्रवर्ती उर्फ बुकु दा, सुबीर मुखर्जी, संतोष कुमार आदि निभा रहे है। प्रतियोगिता की कॉमेंट्री विनोद चौहान ने किया। मौके पर अभिमन्यु पासवान, विवेक पाठक, आनंद कुमार, शुभम वर्मा, मिथलेश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
92 total views, 1 views today