फुसरो नप में छः दिवसीय उधमिता विकास प्रशिक्षण प्रारंभ

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। उद्धमिता विकास कार्यक्रम के तहत बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद में स्वरोजगार कार्यक्रम के लाभुकों एवं क्रेडिट लिंकेज प्राप्त स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का छः दिवसीय उधमिता विकास प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
प्रशिक्षण का उद्घाटन नप चैयरमैन राकेश कुमार सिंह, सुजीत त्रिवेदी नगर मिशन प्रबंधक एवं समूह की महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर नप चैयरमैन राकेश सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त कर आजविका सवर्धन के लिए हर संभव मदद किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं स्वरोजगार कर अपना विकास करें।

सुजीत त्रिवेदी नगर मिशन प्रबंधक ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य शहरी गरीबों को स्वयं द्वारा निर्मित संस्थाओं के माध्यम से गरीबी के कुचक्र से बाहर लाना तथा उन्हें सम्मानजनक जीविकोपार्जन के साधन उपलब्ध करवाना है।

उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश के अलोक में स्वरोजगार प्रोग्राम के अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु सभी ऋण प्राप्त लाभुकों एवं वैसे स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों जिनका क्रेडिट लिंकेज हो गया है, को चरणबद्ध उधमिता विकास प्रशिक्षण (EDP) के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। जिससे वे अपने व्यवसाय का सफलतापूर्वक व्यवस्थित तरीके से संचालन कर सकें।

इसी क्रम में प्रथम चरण में कुल 43 लाभुकों का छः दिवसीय प्रशिक्षण का शुरुआत 13 मार्च को चयनित प्रदाता संस्था एनआईसीसी के माध्यम शुरू किया गया।

कार्यक्रम में सामुदायिक संगठनकर्ता दिव्यांश मिश्रा, तपन कुमार अड्डी एवं सामुदायिक संधानसेवी रेखा देवी, सुनीता देवी, चिंता देवी, बेबी देवी, पिंकी नारंग, मुन्नी देवी तथा एजेंसी के प्रशिक्षक कुंदन कुमार उपाध्याय शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन तपन कुमार अड्डी ने किया।

 123 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *